Monday 6 April 2015

25 मार्च को मज़दूरों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जंतर मंतर पर आज दिल्ली मेट्रो रेल के ठेका कर्मियों ने किया प्रदर्शन।

 आज दिल्ली के सभी क्षेत्रों में काम करने वाले ठेका मज़दूरों ने केजरीवाल सरकार से अपने हक़ों को हासिल करने और साथ ही 25 मार्च की घटना का विरोध करने के लिए जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। 25 मार्च को दिल्ली के मज़दूर केजरीवाल सरकार को उसके वायदों की याद दिलाने के लिए दिल्ली सचिवालय पर पहुँचे थे। लेकिन केजरीवाल सरकार ने स्वयं आदेश देकर मज़दूरों पर पुलिस का बर्बर लाठीचार्ज करवाया। जिसके बाद पूरे देश के कई शहरों में मज़दूरों ने केजरीवाल के पुतले फूँके जैसे दिल्ली, मुंबई, पटना, लखनऊ, नरवाना, सूरतगढ़ आदि। दिल्ली के वज़ीरपुर जैसे औद्योगिक क्षेत्रों के  मज़दूरों ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल का पूर्ण बहिष्कार कर दिया हैं। हेडगेवार हस्पताल के कर्मचारियों ने इसके खि़लाफ़ 3 दिनों तक हड़ताल की। इन सब चीज़ों ने केजरीवाल सरकार को दिखा दिया की मज़दूर लाठियों से नहीं डरते और इस तरह सरकार मज़दूरों को धोखा नहीं दे सकती। मज़दूरों  के पुरज़ोर विरोध और संघर्ष के चलते केजरीवाल सरकार के श्रम मंत्री ने 24 अप्रैल को ठेका मज़दूरों की समस्याओं की जनसुनवाई रखने का एलान किया हैं। यह मज़दूरों की पहली जीत हैं मगर अभी भी श्रम मंत्री ने नियमित प्रकृति के काम से ठेका प्रथा उन्मूलन के बारे में कुछ नहीं कहाँ हैं। न्यूनतम मज़दूरी भी मज़दूरों को उसी सूरत में मिल सकती हैं जब नियमित प्रकृति के काम से ठेका प्रथा समाप्त की जाए। आज अपनी माँगों को सरकार तक पहुँचाने के लिए अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाले ठेका मज़दूरों ने दिल्ली मज़दूर यूनियन के बैनर तले जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया और केजरीवाल का पुतला फूंका। साथ ही मज़दूरों ने केजरीवाल के खिलाफ़ 1031 पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कार्रवाई करवाने की भी ठानी। प्रदर्शन में दिल्ली मेट्रो रेल कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन, दिल्ली गवर्नमेंट स्टेट हॉस्पिटल कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन, दिल्ली इस्पात उद्योग मज़दूर यूनियन, करावल मज़दूर यूनियन, नौजवान भारत सभा आदि संगठनों ने शिरकत की। 






















Sunday 8 March 2015

दिल्ली मेट्रो रेल कॉण्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के दिल्ली सचिवालय के प्रदर्शन की फोकस टीवी पर आई खबर

केजरीवाल सरकार ने ठेका प्रथा उन्मूलन की मांग को लेकर दिल्ली सचिवालय पर प्रदर्शन कर रहे मेट्रो कर्मचारियों पर करवाया लाठी चार्ज।




3 मार्च को  दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेषन के ठेका कर्मचारियों द्वारा अपनी माँगों को लेकर दिल्ली सचिवालय पर विशाल पप्रदर्शन का आयोजन किया गया।
दिल्ली मेट्रो रेल काॅण्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन’ के नेतृत्व में भारी संख्या में मेट्रो के ठेका कर्मचारी मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपने के लिए दिल्ली सचिवालय।  डीएमआरसी में सभी टाॅम आॅपरेटर, हाउसकीपर, सिक्योरिटी गार्ड, एयरपोर्ट लाइन का तकनिकी स्टाफ़, ट्रैक ब्वॉय आदि  नियमित प्रकृति का कार्य करने के बावजूद ठेके पर रखे जाते हैं। दिल्ली ही नहीं बल्कि भारत की शान मानी जानेवाली दिल्ली मेट्रो इन ठेका कर्मचारियों को अपना कर्मचारी न मानकर ठेका कम्पनियों जेएमडी, ट्रिग, एटूजेड, बेदी एण्ड बेदी, एनसीईएस आदि का कर्मचारी बताती है, जबकि भारत का श्रम कानून स्पष्ट तौर पर यह बताता है कि प्रधान नियोक्ता स्वयं डीएमआरसी है। ठेका कम्पनियाँ भर्ती के समय सिक्योरिटी राशि  के नाम पर वर्कर्स से 20-30 हजार रुपये वसूलती हैं  और ‘रिकाॅल’ के नाम पर मनमाने तरीके से काम से निकाल दिया जाता है। ज़्यादातर वर्कर्स को न्यूनतम मज़़दूरी, ईएसआई, पीएफ की सुविधाएँ नहीं मिलती हैं। यहाँ श्रम कानूनों का सरेआम उल्लंघन किया जाता है।‘दिल्ली मेट्रो रेल काॅण्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन’ की शिवानी ने बात रखते हुए कहा कि हम यहाँ इसलिए आये हैं कि माननीय मुख्यमंत्री ने चुनावों केे समय हमसे वायदा किया था कि दिल्ली में नियमित प्रकृति के कार्य में ठेका प्रथा को खत्म किया जाएगा। पिछली बार भी हमने श्री केजरीवाल से अपनी समस्या बतायी थी लेकिन इस बाबत कोई कार्रवाई नहीं हो सकी, लेकिन इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार आने के बाद हमें उम्मीद है कि केजरीवाल जी हमारी समस्या पर ध्यान देंगे। दिल्ली की मज़दूर आबादी ने केजरीवाल जी को रिकाॅर्ड तोड़ ऐतिहासिक जीत हासिल करवायी है और दिल्ली में साठ लाख ठेका कर्मचारी हैं। जाहिर है, मज़दूर आबादी का बड़ा हिस्सा ठेका मज़दूरों का है और हमारे ही समर्थन से यह सरकार बनी है। इसलिए हम माननीय मुख्यमंत्री से विनम्रता से माँग करते हैं कि हमारी माँगों को प्राथमिकता दी जाये। इनमें से कुछ कार्य तुरन्त कलम की नोक पर किये जा सकते हैं इसलिए उनमें देरी करने का कोई कारण नहीं हो सकता है। मिसाल के तौर पर, दिल्ली राज्य में नियमित प्रकृति के कार्य पर ठेका मज़दूरों को रखने पर प्रतिबन्ध लगाया जा सकता है और इस बारे में तत्काल एक विधेयक पारित किया जा सकता है।
वर्कर्स के पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल द्वारा ज्ञापन को स्वीकार करने से इन्कार कर दिया गया, इस पर वर्कर्स ने आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस द्वारा ज़ोर-जबरदस्ती की गयी, लाठी चार्ज किया गया जिसके कारन कई साथियों को चोट पहुँची। मज़दूरों ने अपना होंसला बनाये रखा और दिल्ली सचिवालय के गेट की तरफ बढ़ते रहे। घबराहट में सरकार को अपना नुमाइन्दा भेजना पड़ा। इसके बाद प्रतिनिधिमण्डल सरकार के श्रम मन्त्री के निजि सचिव से मिला। और अपनी बात दिल्ली सरकार तक पहुँचायी।

मेट्रो रेल के कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री को जो ज्ञापन सौंपा गया उनमें निम्नलिखित माँगें सम्मिलित हैं :-

1. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेषन में नियमित प्रकृति का काम करनेवाले सभी ठेका कर्मचारियों को तत्काल स्थायी किया जाये और उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाये, जिनमें कि टाॅम आॅपरेटर, हाउसकीपर, सिक्योरिटी गार्ड प्रमुख हैं। इस कदम को प्रभावी बनाने के लिए दिल्ली राज्य स्तर पर नियमित प्रकृति के कार्य पर ठेका प्रथा को निषिद्ध बनाने वाले एक विधेयक को ‘आप’ की भारी बहुमत वाली सरकार तत्काल पारित कराये।

2. ठेका कम्पनियों द्वारा मनमानें तरीके से मज़दूरों-कर्मचारियों को ‘‘रिकाॅल’’ के नाम पर काम से निकालने पर रोक लगायी जाये, ‘‘रिकाॅल’’ किये गये सभी मज़दूरों को वापस काम पर लिया जाय और इसका उल्लंघन करने वाली ठेका कम्पनियों पर सख़्त कार्रवाई की जाय।

3. ‘‘सिक्योरिटी राशि’’ के नाम पर मज़दूरों से लिये जानेवाले 20-30 हजार रुपये वापस करवाये जायें और इस नंगे भ्रष्टाचार पर तत्काल रोक लगायी जाय।

4. सभी डीएमआरसी कर्मचारियों को न्यूनतम मज़दूरी, ई.एस.आई., पी. एफ. आदि श्रम कानूनों से मिलने वाली सुविधाएँ तत्काल सुनिष्चित की जाय।

5. डीएमआरसी और उनके तहत कार्यरत सभी ठेका कम्पनियों का और उनके बीच हुए क़रारों व लेन-देन का ‘कैग’ द्वारा तत्काल आॅडिट कराया जाय।





यूनियन के नाम में बदलाव हेतु सुचना

साथियों यूनियन का नाम तकनिकी कारणों की वजह से दिल्ली मेट्रो कामगार यूनियन से बदलकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन रखा गया है। जिस वजह से इस ब्लॉग का नाम भी बदलकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन किया जा रहा हैं। अभी यूनियन के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। नाम में बदलाव के अलावा यूनियन के काम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन दिल्ली मेट्रो के सभी टॉम ऑपरेटर, हाउसकीपर,सिक्योरिटी गार्ड, एयरपोर्ट लाइन के तकनिकी स्टाफ़, ट्रैक ब्वॉय व अन्य सभी ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों के संघर्ष में शामिल हैं।  

Saturday 4 January 2014




चमक में छिपा अंधेरा

दिल्ली मेट्रो ने अपनी सेवा के लिए भले ही सबसे खूब तारीफ बटोरी हो, लेकिन इसे अपनी सेवा देने वालों की एक बड़ी संख्या जिस अन्याय की शिकार है उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं
ताजमहल के बारे में कहा जाता है कि इसे बनवाने वाले मुख्य कारीगर के हाथ कटवा दिए गए थे ताकि वह फिर कोई ऐसी सुंदर इमारत न बना सके. ताजमहल से लेकर चीन की दीवार तक हुए बेहतरीन निर्माणों की जब भी बात होती है तो इन्हें बनाने वाले शिल्पियों के साथ हुए अन्याय के बहुत-से किस्से मिलते हैं. यह अन्याय 21वीं सदी तक भी जारी है. राजधानी दिल्ली की तस्वीर बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली दिल्ली मेट्रो के कामगारों की एक बड़ी संख्या भी अन्याय का शिकार है. मेट्रो की अहम सेवाओं का जिम्मा अपने कंधों पर ढोने वाले ये लोग अपने तमाम वाजिब हकों से वंचित हैं.
करीब दशक पहले तक दिल्ली की सूरत ऐसी नहीं थी जैसी आज दिखती है. रोजगार से लेकर दूसरे कामों के लिए देश भर से लोगों का हुजूम यहां जिस चक्रवृद्धि रफ्तार से उमड़ा उसके चलते दमघोंटू परिस्थितियां बनने लगीं. साल 2000 तक आते-आते दिल्ली में वाहनों की संख्या इस कदर बढ़ गई कि इन्हें समेटने के लिए दिल्ली की खासी चौड़ी सड़कें कम पड़ने लगीं. तब नए फ्लाइओवरों और अंडरपासों पर काम शुरू हुआ और ठीक इसी वक्त मेट्रो रेल सेवा भी इस शहर के लिए एक वरदान बन कर आई. इसने जैसे वेंटिलेटर पर पड़ी दिल्ली को उसकी सांसें लौटा दीं. मेट्रो ने अपनी बेहतरीन सेवा की बदौलत दिल्ली की लुंजपुंज पड़ चुकी यातायात व्यवस्था का नक्शा ही बदल दिया. इस सेवा को संचालित करने वाले डीएमआरसी का दावा है कि उसने प्रति दिन 90 हजार से अधिक गाड़ियों को दिल्ली की सड़कों से हटाकर उन्हें दबावमुक्त कर दिया है. उसका यह भी दावा है कि औसतन 20 लाख लोग रोजाना मेट्रो से ही आना-जाना करते हैं.
इन दो दावों में दर्ज आंकड़ों को लेकर भले ही कुछ ऊंच-नीच हो सकती है, फिर भी इस सच्चाई से इनकार नहीं किया जा सकता कि मेट्रो ने दिल्ली के परिवहन की सूरत बदली है. स्टेशन के अंदर दाखिल होते ही वातानुकूलित हवाएं यात्रियों का स्वागत करती हैं और स्वचालित सीढियां उन्हें सामान सहित गाड़ी के डिब्बे तक पहुंचा जाती हैं. यात्रियों को बेहतरीन सेवा देने के चलते आज मेट्रो के मायने ये हैं कि इसे दिल्ली की लाइफलाइन भी कहा जाने लगा है. कई पुरस्कार और प्रशंसापत्र भी मेट्रो के चेहरे को लगातार उजला बनाते जा रहे हैं.
लेकिन दिल्ली मेट्रो के इस चमकीले चेहरे के पीछे एक ऐसी हकीकत भी है जिसका अंधेरा इसकी भूमिगत सुरंगों से भी घना है. यह हकीकत है मेट्रो में काम करने वाले उन ठेका कामगारों की जिनके जिम्मे इस सेवा को सफलतापूर्वक चलाने का अहम दारोमदार है. आठ घंटे के कागजी नियम से कहीं ज्यादा देर तक काम करने और करते रहने को मजबूर इन लोगों को इसके लिए न तो उचित मेहनताना मिलता है और न ही दूसरे वे अधिकार जिनकी बुनियाद पर श्रम कानूनों का ताना- बाना टिका है. तहलका ने दिल्ली मेट्रो में कांट्रैक्ट के जरिए नौकरी करने वाले तमाम कामगारों से मुलाकात की और पाया कि भले ही इनकी मेहनत से मेट्रो के डिब्बे दिल्ली के एक छोर से दूसरे छोर तक बेरोकटोक दनदना रहे हों लेकिन इनकी अपनी जीवनगाड़ी हिचकोले खा-खा कर घिसट भर पा रही है.
2011-12 का वित्तीय लेखा-जोखा जो बताता है कि डीएमआरसी की माली हालत काफी मजबूत है
कुल राजस्व- 2,247.77 करोड़ रु
विज्ञापनों पर खर्च- 391.92 लाख रु
पर्यावरणीय बचाव पर खर्च- 638.19 लाख रु
जनजागरण पर खर्च- 401.86 लाख रु
सुरक्षा पर खर्च- 422.14 लाख रु
छपाई तथा स्टेशनरी- 726.22 लाख रु
कानूनी खर्च- 81.69 लाख रु
अन्य खर्च- 646.34 लाख रु
सबसे पहले मेट्रो के तान-बाने को मोटे तौर पर समझ लेते हैं. मेट्रो के तहत अलग-अलग कामों के लिए कई विभाग होते हैं. इन कामों को निपटाने के लिए नीति नियोजन के संदर्भ में डीएमआरसी ने भारी-भरकम मेहनताने पर अधिकारियों और कर्मचारियों को रखा है जबकि मेट्रो ट्रैक बनवाने, यात्रियों को टिकट देने, उन्हें गाड़ियों में चढ़वाने और स्टेशन परिसर की सफाई करने जैसे तमाम कामों के लिए उसने अलग-अलग प्राइवेट कंपनियों के साथ कांट्रैक्ट किया है. कांट्रैक्ट पाने वाली कंपनियां इन कामों के लिए लोगों को ठेके पर रखती हैं. यहीं से शोषण की कहानी शुरू होती है .
डीएमआरसी से कांट्रैक्ट मिलते ही प्राइवेट कंपनियां सीधी भर्ती के अलावा ठेकेदारों की मार्फत भी कामगारों की नियुक्ति करती हंै. ये ठेकेदार उपठेकेदारों से संपर्क करते हैं जिन्हें जॉबर (नौकरी दिलाने वाला) भी कहा जाता है. इनकी भूमिका मुख्यत: कंपनी और कामगारों के बीच बिचौलिये की होती है जिसके लिए ये कंपनी और कामगार दोनों तरफ से पैसे पाते हैं. इस तरह कामगार को नौकरी पाने से पहले ही तीन चार लोगों से होकर गुजरना पड़ता है. इस तरह की स्थितियां निर्माण और सफाई का काम करने वाले कामगारों के मामलों में ज्यादा सामने आती हैं. हालांकि अब टॉम आपरेटर (टिकट काउंटर पर बैठने वाला कर्मचारी) के पद पर नियुक्ति देने वाली कंपनियां भी खुले तौर पर 25,000 रुपये बतौर सिक्योरिटी मांगने लगी हैं. झंडेवालान मेट्रो स्टेशन पर टिकट देने का काम करने वाले मयंक बताते हैं, ’25,000 रु जमा कराने और फिर बिचौलियों की जेब गरम करने के बाद भी नौकरी जाने का खतरा बना रहता है. अगर नौकरी चली जाए तो सिक्योरिटी के रूप में जमा 25,000 रुपये वापस पाने को लेकर बहुत बड़ी महाभारत लड़नी पड़ती है.’
दिल्ली के नांगलोई इलाके में रहने वाली अनीता इस महाभारत की भुक्तभोगी रह चुकी हैं और लंबी जद्दोजहद के बाद हाल ही में इसके चक्रव्यूह से बाहर निकल पाई हैं. इसी साल मई में टॉम ऑपरेटर की नौकरी पाने वाली अनीता को लगभग तीन महीने बाद ही बिना अग्रिम नोटिस दिए नौकरी से हटा दिया गया. जब उन्होंने सिक्योरिटी के रूप में जमा अपने 25,000 रु वापस मांगे तो कंपनी की तरफ से उन्हें 10 दिन बाद पैसा लौटाने की बात कही गई. लेकिन दो महीने से भी ज्यादा लम्बे समय तक माथापच्ची करने के बाद उनका यह काम पिछले महीने किसी तरह पूरा हो पाया. अनीता की अगस्त माह की तनख्वाह भी अभी तक नहीं मिली है जिसके लिए उन्हें इंतजार करने को कहा गया है.
वे कहती हैं कि, ‘इस तरह के मामलों को समझने के लिए मैनें कुछ दूसरी प्राइवेट कंपनियों के अधिकारियों से भी बात की तो उनका कहना था कि इतना वक्त लगना मामूली बात है.’ उधर, मेट्रो मजदूरों के हितों को लेकर काम करने वाले स्वयंसेवी सुनील कुमार इसे कंपनियों का मुनाफा कमाने का उपक्रम बताते हैं. वे कहते हैं कि सिक्योरिटी मनी रखने के सवाल पर कंपनियों का तर्क होता है कि यात्रियों को टिकट देने वाले टॉम ऑपरेटरों का कामकाज सीधे-सीधे रुपये-पैसों से जुड़ा होता है, जिसमें हेराफेरी होने पर सिक्योरिटी मनी से रिकवरी की जा सकती है. लेकिन हकीकत यह है कि इन पैसों से ये कंपनियां भारी-भरकम ब्याज कमाती हैं. सुनील कुमार सवाल करते हैं, ‘रेलवे, परिवहन और तमाम दूसरे सरकारी विभागों में भी कई कर्मचारी इसी प्रकृति के काम से जुड़े होते हैं तो फिर उन सबसे सिक्योरिटी मनी क्यों नहीं ली जाती?’ यह तर्क ठीक भी लगता है क्योंकि सवाल अगर वाकई में पैसों की हेराफेरी होने की सूरत में रिकवरी का है तो कामगारों के वेतन से भी यह राशि काटी जा सकती है.
यहां भी है अंधियारा
डीएमआरसी के लिए ठेके पर काम करने वाले कामगारों की एक बहुत बड़ी जमात निर्माणस्थल यानी कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूरों की भी है. पहचान के नाम पर हेलमेट और जैकेट पहने ये मजदूर हर रोज आठ से दस घंटे तक हाड़तोड़ मेहनत करने के बाद मामूली पगार पाते हैं. अंधेरे गड्ढों को और गहरा करने या फिर ऊंचे-ऊंचे खंभों पर लटके रहने वाले इन कामगारों के लिए आजादी के यही मायने हैं कि अगर जिंदा रहे तो पगार मिल जाएगी. मरने के बाद इनके परिजनों का क्या होगा यह सब सोचने तक का इनके पास न ही वक्त है और न ही परिस्थितियां इसकी इजाजत इन्हें देती हैं क्योंकि इनमें से अधिकतर मजदूर वे हैं जिनके पास इस काम के अलावा और कुछ करने का विकल्प ही नहीं है. तीन महीने पहले मेट्रो की रोहिणी साइट पर काम पाने वाले बलिया जिले के संतोष कुमार पिछले साल फेज टू के निर्माण के दौरान भी डेढ़ साल तक अलग-अलग निर्माणस्थलों पर मजदूरी कर चुके हैं. वे बताते हैं कि रोजगार का कोई और साधन न होने की बेबसी उन्हें और उनके जैसे बहुत लोगों को इस शहर में खींच लाई है.
मामूली वेतन पाने वाले इन मजदूरों के लिए काम करने की परिस्थितियां बेहद असुरक्षित हैं जिनमें हादसे होते रहते हैं. 2010 तक मेट्रो की कंस्ट्रक्शन साइटों पर जान गंवाने वाले मजदूरों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर चुकी थी. यह बात डीएमआरसी ने हाईकोर्ट में दायर किये गए एक हलफनामे में मानी थी. तब से लेकर अब तक कई हादसे और भी हो चुके हैं. इन्होंने मजदूरों की जान तो ली ही है, घायल मजदूरों को हमेशा के लिए अपंग भी बना दिया है. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में भी डीएमआरसी की कई लापरवाहियां उजागर हो चुकी हैं. कैग ने अपनी रिपोर्ट में मेट्रो रेल परियोजना के निर्माणाधीन स्थलों पर गुणवत्ता नियंत्रण में खामियां भी पाई थीं. निर्माण से जुड़े  मजदूरों के लिए काम की नारकीय परिस्थितियों का मुद्दा कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान भी सामने आया था. उस वक्त भीषण गर्मी के बीच दिन-रात काम करने वाले बहुत सारे मजदूर पूरी तरह से जॉबरों के रहमो करम पर रहने को मजबूर थे. आलम यह था कि इनके रहने के लिए टीन की चादरों वाले शेड बना दिए गये थे जिनमें रहना लगभग असंभव था.
प्राइवेट कंपनियों द्वारा ठेके पर रखे जाने वाले कामगार मुख्य रूप से तीन तरह के होते हैं. पहले, जो यात्रियों को टिकट और मेट्रोपास जारी करते हैं. दूसरे वे जो यात्रियों को पंक्तिबद्ध तरीके से गाड़ी से उतरवाते और उसमें चढ़वाते हैं और तीसरे वे जो स्टेशन परिसर की सफाई करते हुए उसे साफ-सुथरा बनाए रखते हैं. क्रमश: टॉम ऑपरेटर, वॉच एंड वार्ड तथा हॉस्पिटैलिटी के नाम से जाने जाने वाले ये लोग सीधे तौर पर यात्री सुविधा से जुड़े और मेट्रोसेवा को संचालित करने के क्रम में बेहद महत्वपूर्ण हैं. लेकिन पिछले लंबे समय से ये कामगार अपनी सेवा प्रदाता कंपनियों और डीएमआरसी से कई बातों को लेकर नाखुश हैं.
यूं तो ठेके पर काम करने वाले सभी श्रेणियों के कामगार तमाम परेशानियों से जूझ रहे हैं, लेकिन सबसे बुरी हालत सफाई का काम करने वाले लोगों की है. साढ़े पांच हजार रु की पगार पाने वाले इन लोगों को कई बार 12-15 घंटे तक भी ड्यूटी करनी होती है. इन्हें न तो साप्ताहिक अवकाश दिया जाता है और न ही ओवरटाइम का पैसा. यहां तक कि इनकी ड्यूटी का कोई निश्चित समय भी नहीं होता. दिल्ली सरकार द्वारा कामगारों के लिए तय किए गए न्यूनतम वेतन के मुताबिक अकुशल श्रमिकों को 307, कुशल श्रमिकों को 377 और उच्च कुशल श्रमिकों को 410 रुपये रोज के हिसाब से मेहनताना मिलना चाहिए.  मजाक देखिए कि डीएमआरसी ने इस बाबत मेट्रो स्टेशनों पर बोर्ड भी लगाए हैं. यही नहीं, इनमें उसने अधिकारियों के नाम और पते भी लिखे हैं ताकि कम वेतन मिलने की स्थिति में कामगार डीएमआरसी तक अपनी शिकायत पहुंचा सके. लेकिन कामगारों की नजर में ऐसे बोर्ड लगाने का कोई मतलब नहीं है. उनकी मानें तो न्यूनतम वेतन की मांग करने पर पहले तो उनके काम के घंटे बढ़ा दिए जाते हैं और फिर उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता है.
अजय स्वामी का मामला इसका उदाहरण है. अजय कहते हैं कि उन्हें कंपनी द्वारा इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया था कि वे न्यूनतम मजदूरी, साप्ताहिक छुट्टी, बोनस और स्थायी नियुक्ति की मांगों को लेकर लगातार आवाज उठा रहे थे. अपनी कहानी बताते हुए अजय कहते हैं कि 2009 में उन्होंने 3,900 रुपये पगार पर नौकरी शुरू की थी. बाद में उन्हें मालूम हुआ कि न्यूनतम मजदूरी के हिसाब से यह राशि बहुत कम है. बकौल अजय, ‘मैंने न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर डीएमआरसी की अधिकृत अधिकारी को चिट्ठी लिखी, लेकिन उन्होंने इस पत्र पर कार्रवाई करने के बजाय मुझे नियुक्ति देने वाली कंपनी को इसके बारे में बता दिया. इसके बाद मेरी कंपनी के लोगों ने मुझे धमकाया और हद में रहने की नसीहत दी. लेकिन मैंने अपना विरोध जारी रखा और चुपचाप दूसरे कामगारों को संगठित करने की मुहिम शुरू कर दी. इसकी भनक जब कंपनी को लगी तो उसने मुझे बिना कोई नोटिस दिए नौकरी से हटा दिया.’ नौकरी से निकाले जाने के बावजूद अजय कामगारों के अधिकारों को लेकर लगातार सक्रिय हैं. दिल्ली मेट्रो कामगार यूनियन के बैनर तले ठेका कामगारों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे अजय इन दिनों कुछ और साथियों के साथ इसी नाम से एक मजदूर यूनियन का पंजीकरण करने की कवायद में जुटे हैं.
ठेका मजदूरों की मुख्य रूप से चार मांगें हैं. एक- न्यूनतम वेतन, दो- अन्य सुविधाएं, बोनस और भत्ते, तीन- ऐच्छिक छुट्टियां और चौथी स्थायी नियुक्ति. कामगारों का आरोप है कि कंपनियों द्वारा उन्हें न तो न्यूनतम वेतन दिया जाता है और न ही किसी तरह की अन्य सुविधाएं. यहां तक कि जितना पैसा उन्हें मिलता भी है उसके लिए दो से तीन महीने का इंतजार करना पड़ता है. इन मांगों को लेकर वे विरोध प्रदर्शनों, मांगपत्रों और तमाम दूसरे माध्यमों के जरिए डीएमआरसी से कई बार फरियाद भी लगा चुके हैं. इसी तरह का एक प्रदर्शन बीती मई में जंतर मंतर पर किया गया था जिसमें काफी संख्या में ठेका कामगारों ने भाग लिया था. दिल्ली मेट्रो कामगार यूनियन के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन के बारे में संगठन के अध्यक्ष प्रवीण बताते हैं कि इसके जरिए उनकी सबसे प्रमुख मांग हास्पिटैलिटी का काम करने वाले मजदूरों की वेतन वृद्धि की थी. वे बताते हैं कि फिलहाल टॉम ऑपरेटरों और वॉच एंड वार्ड श्रेणी के कामगारों को ही न्यूनतम मजदूरी मिल रही है जबकि हॉस्पिटैलिटी का काम करने वाले लोग अब भी इससे वंचित हैं. अजय स्वामी कहते हैं कि टॉम ऑपरेटरों और वॉच एंड वार्ड का काम करने वाले लोगों को भी 2011 के बाद से तब न्यूनतम वेतन मिलना शुरू हुआ जब उन्होंने इसके लिए भारी-भरकम प्रदर्शन किया.
ठेका कर्मचारियों की अहम मांग यह भी है कि उन्हें स्थायी नौकरी पर रखा जाए. इसके पक्ष में वे तमाम तरह के तर्क भी रखते हैं. अजय स्वामी कहते हैं कि ठेका मजदूरों द्वारा किए जाने वाले टिकट वितरण से लेकर सफाई तक के सभी काम स्थायी प्रकृति के हैं. जब तक मेट्रो चलती रहेगी, ये सारे काम भी अनिवार्य रूप से चलते रहेंगे. इस तरह देखें तो इनके लिए स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी चाहिए. लेकिन एक दशक से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कुछ नहीं किया गया और न ही आगे इसको लेकर कोई उम्मीद दिख रही है. अजय स्वामी आने वाले समय को लेकर जिस नाउम्मीदगी की ओर इशारा करते हैं उसके निशान डीएमआरसी के आगामी एजेंडे में साफ देखे जा सकते हैं. डीएमआरसी ने 2011-12 के सालाना प्रतिवेदन में भविष्य की योजनाओं के बारे में लिखा है कि 2021 तक लगभग पूरी दिल्ली को कवर करना मेट्रो का सबसे अहम लक्ष्य है, लेकिन कामगारों की नियुक्ति, उनके वेतन और अन्य हितों को लेकर इस वक्तव्य में कुछ भी नहीं कहा गया है. देखा जाए तो श्रमिक अधिकारों का सामान्य सिद्धांत भी स्थायी प्रकृति के काम के लिए स्थाई नियुक्ति की वकालत करता है. लेकिन दिल्ली मेट्रो में ठेके पर काम करने वाले मजदूरों के संबंध में यह कहीं नहीं दिखता.
आखिर इन कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने, अन्य भत्ते-सुविधाएं देने और इन्हें स्थायी नौकरी देते हुए इन्हें ठेका कंपनियों के दुश्चक्र से बचाने में डीएमआरसी की दिलचस्पी क्यों नहीं है? क्या डीएमआरसी के पास वित्तीय संकट की समस्या है? आखिर क्यों इन कामगारों को खुद संभालने के बजाय वह ठेका कंपनियों पर ज्यादा भरोसा कर रही है?
सवाल जिन पर खामोश है डीएमआरसी
  • क्या डीएमआरसी कांट्रैक्ट कंपनियों द्वारा रखे गए ठेका कामगारों को अपना कर्मचारी मानती है?
  • प्राइवेट कंपनियों द्वारा रखे जाने वाले ठेका कामगारों की नियुक्ति में डीएमआरसी की क्या भूमिका होती है ?
  •  डीएमआरसी द्वारा प्राइवेट कंपनियों को प्रति कामगार कितनी रकम का भुगतान किया जाता है?
  • ठेका कामगारों को दिए जाने वाले पीएफ, बोनस, मेडिकल सुविधाअओं एवं इंश्योरेंस की नीति क्या है?
  • ठेका कामगारों की शिकायतों के आधार पर कांट्रैक्ट कंपनियों के खिलाफ डीएमआरसी ने क्या कार्रवाइयां की हैं?
इन दो सवालों का जवाब ढूंढने के लिए तहलका ने डीएमआरसी का सालाना लेखा-जोखा खंगाला. पता चला कि पैसे की डीएमआरसी के पास कोई कमी नहीं है. 2011-12 के अपने वार्षिक प्रतिवेदन में डीएमआरसी ने खुद स्वीकार किया है कि 31 मार्च, 2012 तक उसने कुल 2,247.77 करोड़ रुपए का राजस्व कमाया. यह राशि पिछले साल के मुकाबले 342.92 करोड़ रुपये ज्यादा थी. राजस्व में हुई इस शानदार बढ़ोतरी से उत्साहित डीएमआरसी पहले और दूसरे चरण के बाद अब तीसरे चरण का काम भी शुरू कर चुकी है. इसके लिए उसने समय सीमा और दूसरे महत्वपूर्ण लक्ष्य भी तय कर लिए हैं. इसके अलावा उसने इस साल अपनी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी खूब खर्च किया. डीएमआरसी द्वारा इस साल विज्ञापनों पर खर्च की गई राशि करीब चार करोड़ रुपये है जो पिछले साल के मुकाबले लगभग एक करोड़ रुपये ज्यादा है. पर्यावरण से जुड़ी अपनी जिम्मेदारियों पर भी डीएमआरसी ने पिछले साल के मुकाबले करीब पांच करोड़ रुपये ज्यादा खर्च किए. हालांकि जनजागरण और सुरक्षा पर होने वाला खर्च पिछले साल हुए खर्च से कम रहा, लेकिन अधिकतर क्षेत्रों में उसने पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रकम लगाई (देखें बाक्स). इस सबसे साफ होता है कि डीएमआरसी की माली हालत ठीक-ठाक है.
अब दूसरी बात पर आते हैं. आखिर कामगारों को सीधे खुद के अधीन रखने के बजाय डीएमआरसी ने उन्हें कंपनियों के हवाले क्यों छोड़ा हुआ है? इसको लेकर कामगारों का आरोप है कि अपने हिस्से के काम कंपनियों को सौंप कर डीएमआरसी मुख्य रूप से दो तरीके से फायदे में रहती है–एक तो उसे सस्ता श्रम मिल जाता है और दूसरा श्रमिकों को हो रही दिक्कतों की जिम्मेदारी से वह काफी हद तक बच जाती है. कामगारों के इस आरोप में भले ही पूरी तरह से सच्चाई न हो इसके बावजूद यह तर्क काफी दमदार नजर आता है. क्योंकि स्थायी नियुक्ति देने को बाद डीएमआरसी को उन सभी कामगारों के वेतन और अन्य सुविधाओं पर अधिक खर्च करना पड़ेगा.
हमने डीएमआरसी से इन अहम सवालों के जवाब जानने की कोशिश की. लेकिन कई बार संपर्क करने के बाद भी हमें कोई जवाब नहीं मिला. इससे साफ हो जाता है कि इस मुद्दे में उसकी कितनी दिलचस्पी है. वैसे भी पूर्व में कई मौकों पर डीएमआरसी ठेका मजदूरों को अपना कर्मचारी मानने से इंकार कर चुकी है.
इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि दिल्ली में मेट्रोसेवा शुरू होने के बाद यात्रियों को आवागमन के दूसरे साधनों के मुकाबले बहुत अधिक राहत मिली है. कल तक सड़कों पर कछुए की चाल से यात्रा करने को मजबूर आम आदमी को मेट्रो ने रफ्तार दी है. डीएमआरसी भी अपनी इस सफलता पर फूला नहीं समाती और डंके की चोट पर इसे अपने लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताती है. उसके सालाना प्रतिवेदन पत्र में मेट्रो की सफल गाथा का बखान करते हुए लिखा गया है कि ‘प्रेरित, संतुष्ट तथा प्रसन्न कार्यबल संगठनात्मक लक्ष्यों की सफलतापूर्वक प्राप्ति के लिए चाबी है’. सरल भाषा में कहें तो कर्मचारियों की खुशी ही सफलता का मंत्र है. लेकिन डीएमआरसी के इस स्वमहिमामंडन पर तब सवाल खड़े होते हैं जब हम ठेके पर काम कर रहे मजदूरों की हालत देखते हैं. मेट्रो को दिल्ली की लाइफ लाइन से लेकर तरक्की के पैमाने तक न जाने क्या-क्या माना गया हो, लेकिन इन कामगारों की नजर में यह उनके शोषण और तिरस्कार के उपक्रम से ज्यादा कुछ नहीं है.

Thursday 2 January 2014

Metro Workers Protest Outside Kejriwal's Home

Contract workers of Delhi Metro Rail Corporation today staged a protest outside Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal's Kaushambi residence demanding permanent employment. Around 100 contractual employees of DMRC staged the protest and raised slogans like "Thekedari Pratha Band Karo" (stop contractual employment).
 “Around 10,000 persons are presently working with DMRC on a contractual basis, but we are not being made permanent for a long time," said Naveen, a member of Delhi Metro Rail Kamgar Union.He alleged that labour laws were being violated by the private company which hires staff on contractual basis for DMRC. "There are many persons who were hired by this private company around ten years ago.Despite this, we are not being made permanent by this company and also DMRC," he said.
Ajay, member of Delhi Metro Rail Kamgar Union said that even before Kejriwal other electoral parties have promised but none have kept them. Noting that Kejriwal had promised to finish contractual labour in Delhi, he said, "We have come here to put forward our demands before Delhi's CM". Workers demanded to immediately finish contractual labour, to provide the services of E.S.I. and provident fund and to form a tripartite commitee consiting of management representative, labour representative and labour officer, to hear grievance of workers.

Ajay
Convener
DMRKU
 ि‍दि‍ल्‍ली मेट्रो रेल कामगार यूनि‍यन




                                                                   

मुख्यमंत्री केजरीवाल को दिल्ली मेट्रो रेल के ठेका कर्मचारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा!



नई दिल्ली, 2 जनवरी। दिल्ली मेट्रो रेल कारर्पोरेशन व ठेका कम्पनियों द्वारा श्रम क़ानूनों के गम्भीर उल्लंघन के खि़लाफ दिल्ली मेट्रो रेल कामगार यूनियन के बैनर तले सैंकड़ों मेट्रो कर्मियों ने मेट्रो रेल में ठेका प्रथा समाप्त करने व अन्य मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को उनके निवास स्थान पर जाकर सौंपा। मेट्रो कर्मियों ने बताया कि मेट्रो प्रशासन और अनुबन्धि‍त ठेका कम्पनियों की मिलीभगत के कारण ही यहाँ श्रम-क़ानूनों का पालन नहीं किया जाता। जिसके चलते मेट्रो कर्मियों के हालात बदतर हो रहे है।  आप सभी जानते है कि दिल्ली मेट्रो रेल दिल्ली की शान है।  
         दिल्ली मेट्रो रेल कामगार यूनियन के सचिव अजय ने कहा कि दिल्ली के परिवहन के तौर-तरीके को बदलने और लोगों को सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध करवाने में दिल्ली मेट्रो की महत्वपूर्ण भूमिका है। दिल्ली मेट्रो रेल के रखरखाव एवं परिचालन में हजारों मजदूर और कर्मचारी लगे हैं, जो ठेके पर काम करते हैं। केवल टिकट वेडिंग, हाउस कीपिंग व सिक्योरिटी में करीब 5000 से अधि‍क कामगार लगे हुए हैं। लगभग 25 ठेका कम्पनियों 'जैसे ट्रिग, जेएमडी, बेदी एण्ड बेदी, एक्मे व अन्य' में लगे ठेका मजदूरों की मेहनत-मशक्कत से जो मेट्रो चमचमाती है और प्रतिदिन 17 लाख से अधि‍क दिल्लीवासियों को उनके गन्तव्य तक पहुँचाती है, उन्हीं मजदूरों की जिन्दगी को ठेका कम्पनियों ने नारकीय बना रखा है। टोकन देने वाले तमाम टाम आपरेटरों, सफाई मजदूरों, सिक्योरिटी गार्डों के लिए सरकार द्वारा तय श्रम कानून भी लागू नहीं होते हैं। वहीं अगर कोई भी मजदूर अपने हक-अधि‍कार की बात करता है तो उसे धमकी देकर व अन्य तीन-तिकड़मों से नौकरी से बाहर निकाल दिया जाता है। क्षेत्रीय श्रमायुक्त केन्द्रीय कार्यालय में आज भी कई मामले लंबित है। इससे पहले भी न्यूनतम मजदूरी, पी.एफ., ई.एस.आई. के कई मामलों में ठेका कम्पनियों एवं डीएमआरसी को दोषी पाया गया है। निश्चित ही लेबर कोर्ट के मुकदमे मेट्रो में फैले श्रम कानूनों के उल्लंघन की अंधेरगर्दी की की प्रतिनिधि‍ घटनाएं हैं जो मेट्रो रेल में फैले भ्रष्टाचार को दिखाती हैं।
   डीएमकेयू की शिवानी ने कहा कि हम दिल्ली सरकार व मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल से यह निवदेन करने आये कि ‘आप’ पार्टी ने चुनावी घोषणापत्रा में स्थायी व नियमित कार्यों में ठेका प्रथा बन्द कराने का जो वायदा किया था उसी वादे का हम याददिहानी कराने आये क्योंकि उपरोक्त समस्त मजदूर स्थायी प्रकृति के कार्य में संलग्न हैं, और हम ये उम्मीद करते है कि दिल्ली सरकार तत्काल ठेका मजदूरों पर हो रहे शोषण के खिलापफ कदम उठायेगी। 
    मेट्रो रेल के कर्मचारी  नवीन ने बताया कि हमारी मांगे है कि- 1. ठेका प्रथा तत्काल समाप्त करके सभी मजदूरों को नियमित किया जाए 2. सभी मजदूरों के लिए पी.एफ. व ई.एस.आई. की सुविध सुनिश्चित की जाए। 3. मजदूरों की सुनवाई के लिए त्रिपक्षीय कमेटी बनाई जाए। जिसमें मजदूर प्रतिनिधि‍, प्रबन्धन प्रतिनिधि‍ लेबर अधि‍कारी शामि‍ल हो। मेट्रो कर्मियों का यह भी कहना था कि अगर दिल्ली सरकार हमारी कानूनी एवं न्यायोचित मांगों पर ध्यान न देकर ठेका कम्पनियों के शोषण-उत्पीड़न को बन्द नहीं करवाते तो हमारे पास आन्दोलन के अतिरिक्त और कोई रास्ता नहीं बचता और इसकी जिम्मेदार डीएमआरसी प्रशासन और दिल्ली सरकार की होगी।
                डीएमआरकेयू के सदस्य व मेट्रो रेल में काम रहे है पंकज ने कहा कि मेट्रो को दिल्ली की शान कहा जाता है और यह सच भी है कि मेट्रो दिल्ली वासियों के लिए एक सुविधजनक परिवहन है। लेकिन इस मेट्रो में हाड़-तोड़ मेहनत करने वाले मजदूरों के लिए स्वयं मेट्रो प्रबंधन का रवैया असुविधाजनक रहता है। इस प्रदर्शन में सैकड़ों मेट्रो रेल के कर्मचारियों  के साथ कई जन संगठन, यूनियन और मजदूर कार्यकर्ता शामिल थे। 
                                                                                                                                                   सचिव
                                               अजय स्वामी
                                      दिल्ली मेट्रो रेल कामगार यूनियन
                                                                               सम्पर्क-09540436262

Monday 3 June 2013

दिल्ली के इंसाफ़पसन्द नागरिकों के नाम दिल्ली मेट्रो रेल मज़दूरों की अपील
Metro Rail Mazdoor Union,दिल्ली मेट्रो रेल मज़दूर

साथियो,
आप सभी जानते और मानते हैं कि दिल्ली मेट्रो रेल दिल्ली की शान है और ठीक ही मानते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल ने दिल्ली में सफर करने के तौर-तरीके को बदल डाला है। यह एक तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन माध्यम है। दिल्ली मेट्रो रेल के निर्माण से लेकर उसके रख-रखाव और प्रचालन (ऑपरेशन) तक के कामों में आज हज़ारों मज़दूर लगे हुये हैं। इनमें से अधिकांश (70 प्रतिशत से भी ज़्यादा) ठेके पर काम करते हैं। केवल टॉम आपेरटर(टोकन वेण्डर), हाउसकीपिंग से लेकर सिक्योरिटी में करीब 5000 से अधिक कर्मचारी लगे हुये हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि इस पूरी ठेका मज़दूर आबादी से किन हालात में काम करवाया जाता है? क्या आप जानते हैं कि जो युवक या युवती यात्रियों की लम्बी-लम्बी लाइनों को यात्रा करने के लिये टोकन देने में दिन भर लगे रहते हैं, उनके सिर पर हमेशा छँटनी की तलवार लटकी रहती, वहीं तमाम श्रम कानून के तहत मिलने वाली सुविध ई.एस.आई., पी.एफ और डबल रेट ओवरटाइम तक नहीं दिया जाता है? क्या आप जानते हैं कि जिन सफाई कर्मचारियों की हाड़तोड़ मेहनत के कारण मेट्रो रेल के स्टेशन दमदमाते रहते हैं, उन्हें साप्ताहिक छुट्टी, न्यूनतम मज़दूरी, डबल रेट ओवरटाइम, ई.एस.आई.-पी.एफ आदि तक नहीं दिया जाता? क्या आप जानते हैं कि इन मज़दूरों को काम पर रखने से पहले बेदी एंड बेदी, ट्रिग, केशव, ए टू जेड, प्रहरी, जेएमडी आदि जैसी कुख्यात ठेका कम्पनियाँ सिक्योरिटी राशि के नाम पर 25 हज़ार रुपये तक लेती हैं, ताकि ये मज़दूर अपने शोषण और कम्पनियों की तानाशाही के खि़लाफ कुछ न बोल सकें? क्या आपको मालूम है कि इतनी रकम ऐंठने के बाद भी ज़्यादातर मामलों में इन मज़दूरों को साल भर के भीतर ही नाजायज़ तरीके से काम से निकाल दिया जाता है ताकि उन्हें स्थायी मज़दूर की मान्यता न देनी पड़े? क्या आपको पता है कि कानूनन दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन सफाई, टिकट-वेण्डिंग व सिक्योरिटी के कामों में ठेका मज़दूर नहीं रख सकता, क्योंकि ये सभी स्थायी प्रकृति के काम हैं? मेट्रो मज़दूर श्रम कानूनों के उल्लंघन, गुलामों जैसी स्थितियों में काम करवाये जाने, सिक्योरिटी राशि के नाम पर घूसखोरी, मनचाहे तरीके से हायर-फायर किये जाने के खि़लाफ पिछले कुछ वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं।
हम जानते हैं कि आप भी एक इंसाफपसन्द नागरिक के तौर पर इस बात को मानेंगे कि मज़दूरों को यदि न्यूनतम मज़दूरी और साप्ताहिक छुट्टी भी नहीं मिलेगी और उनके साथ गुलामों-सा बर्ताव किया जायेगा तो इसका सीधा असर सेवाओं पर पड़ेगा। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में आप यह भी मानते होंगे कि डी.एम.आर.सी. को इस देश के संविधान और कानूनों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाने का कोई अधिकार नहीं है। हम इन कानूनी और संविधान-प्रदत्त अधिकारों से ज़्यादा कुछ नहीं माँग रहे हैं। हमारा संघर्ष सिर्फ यह है कि सरकार और उसके उपक्रम जो वायदा करते हैं, वह उन्हें पूरा करना चाहिये।
आज भी डी.एम.आर.सी. के पास ठेका कम्पनियों के तहत काम कर रहे सभी कर्मचारियों का कोई प्रत्यक्ष रिकॉर्ड तक नहीं है। एक सूचना अधिकार याचिका के जवाब में डी.एम.आर.सी. ने इसे माना है। इसी से साफ हो जाता है कि वह श्रम कानूनों के लागू किये जाने को सुनिश्चित नहीं करती है। इसके लिये जिन ठेका कम्पनियों को श्रम कानूनों को लागू करना है, उन्हीं से लिखित में यह कहलवा दिया जाता है कि वे सभी श्रम कानूनों को लागू करती हैं! आप खुद देख सकते हैं कि यह कैसा भद्दा मज़ाक है! वेतन दिये जाते समय डी.एम.आर.सी. का कोई अधिकारी मौजूद नहीं होता है, जो कि सीधे-सीधे कानून का उल्लंघन है। कुल मिलाकर, दिल्ली मेट्रो रेल की ऊपरी चमक-दमक के नीचे भ्रष्टाचार,कानूनों के उल्लंघन, ठेकाकरण, निजी ठेका कम्पनियों की तानाशाही, मज़दूरों के दुख-तकलीफ की एक काली दुनिया है। हम इसी स्थिति को बदलना चाहते हैं।साथियो! हम आप सबसे अपील करते हैं कि हमारे संघर्ष का समर्थन कीजिये। हम ज्यादा नहीं सिर्फ कानून-प्रदत्त अधिकार माँग रहे हैं। हमारी माँग है कि दिल्ली मेट्रो को सच्चे मायने में एक विश्व-स्तरीय संस्था केवल तब बनाया जा सकता है जब भ्रष्टाचार, स्वेच्छाचार, और तमाम किस्म के गोरखधन्धों का मेट्रो रेल से सफाया हो जाय, जो कि ठेका कम्पनियों और डी.एम.आर.सी. की मिलीभगत से चल रही है। हम आपसे मेट्रो मज़दूरों द्वारा 30 मई को जन्तर-मन्तर पर किये जा रहे विरोध-प्रदर्शन में आने की अपील करते हैं। आपकी मौजूदगी से हम संघर्षरत मज़दूरों का हौसला बुलन्द होगा और डी.एम.आर.सी. को हमारी बात सुनने और कानूनों का पालन करने को बाध्य होना पड़ेगा। कृपया हमारी हौसला-अफ़ज़ाई करें।


दिल्ली मेट्रो कामगार यूनियन
दिशा छात्र संगठन
मेट्रो मज़दूर अधिकार समर्थक नागरिक मोर्चा

Friday 31 May 2013

Protest Demonstration by the contract workers of Metro, Effigy burning of Metro Management

New Delhi, 30 May. Hundreds of Delhi Metro Workers gathered at Jantar-Mantar today toprotest against the serious and open violation of labour laws by DMRC under the banner of Delhi Metro Rail Kamgar Union (DMRKU). Delhi Metro workers held a large demonstration against the unreasonable termination of 250 workers by the Metro Mangement which would be effective from 1 June. They also burned the effigy of Metro Management. DMRKU handed over a memorandum along with a charter-of-demands to the prime minister office, labour minister and metro chief Mangu Singh which had been signed by hundreds of workers. The secretary of Delhi Metro Rail Kaamgaar Union, Ajay said that the contract of the Trig company that does the work of giving Tokens at metro ends on 1 June 2013, after which DMRC should take the responsibility of these workers. Ajay also said that in Delhi Metro the minimum wage, E.S.I, P.F etc fixed by the Government has also not been implemented. The main demands enlisted in the memorandum handed over to prime minister and others are- the reinstatement of all the workers terminated by the contract comany Trig, Metro should reinstate the workers even after the tender of the company working on contract ends, the implementation of Labour Act ( regularization and abolishment) , 1970 ensuring the permanent appointment of workers and the strict implementation as well as adherence of the Labour Laws. Naveen, a worker at Metro and a member of DMRKU said that Delhi Metro which is considered the pride of the city and which serves as a lifeline to millions of Delhites for commuting, works so efficiently due to the hard work and toil of the workers who are paid the least attention to and provided with no respite by the Metro management. Shivani of Bigul Mazdoor Dasta said that to wage this struggle further DMRKU will file a PIL making it illegal to hire contract workers for jobs of permanent nature. She said further that all metro workers, guards, TOM operators and sweepers face gross abolition of labour laws. To fight effectively against this all workers must unite under the banner of DMRKU. Various Student-Youth organization as well as women and labour organizations extended their open support to the demands of DMRKU and Metro workers. Organisations like Disha Students Organisation, Naujawan Bharat Sabha, Stree Mukti League and Karawal Nagar Mazdoor Union etc. were present. Representatives from these organisations (Sunny from Disha Students Organisation, Yogesh from Naujawan Bharat Sabha, Babyfrom Stree Mukti League) too addressed the workers.
 Ajay Secretary DMRKU